पंजाब : संतुलन खोकर नहर में गिरी फौजियों की कार, एक की मौत जबकि दूसरा पानी में बहा

By: Ankur Wed, 18 Aug 2021 6:06:26

पंजाब : संतुलन खोकर नहर में गिरी फौजियों की कार, एक की मौत जबकि दूसरा पानी में बहा

पंजाब के पटियाला में मंगलवार दोपहर बाद के वीभत्स नजारा देखने को मिला जहां पटियाला-नाभा रोड पर फौजियों की सेंट्रो कार संतुलन खोकर नहर में जा गिरी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा पानी में बह गया। वहीं तीसरे को वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से बचा लिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। साथ ही गोताखोरों की मदद से मृतक फौजी का शव भी बाहर निकाला गया, जबकि लापता फौजी की नहर में तलाश जारी थी।

मामले के जांच अधिकारी थाना सिविल लाइन के एएसआई बलराज सिंह ने बताया कि जगमीत सिंह (32) निवासी नदामपुर जिला संगरूर, कमलजीत सिंह (30) निवासी देवीगढ़ जिला पटियाला और मनप्रीत सिंह निवासी पटियाला तीनों फौजी हैं और करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आए थे। 27 अगस्त को तीनों को वापस जाना था।

मंगलवार को सफेद रंग की सेंट्रो कार में सवार होकर तीनों फौजी संगरूर के भवानीगढ़ की तरफ जा रहे थे। पटियाला के गांव सिद्धूवाल के नजदीक भाखड़ा नहर की पटरी कच्ची व गड्ढे होने के कारण चालक जगमीत सिंह ने कार से अपना संतुलन खो दिया और कार जाकर नहर में गिर गई। गिरते ही कार का पिछला दरवाजा खुलने के कारण कमलजीत सिंह तो बाहर निकल आया, जिसे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पगड़ी फेंककर बाहर निकाला लेकिन कार चला रहे जगमीत सिंह की डूबने से मौत हो गई, वहीं मनप्रीत सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया।

ये भी पढ़े :

# भारत और युगांडा में मिली नकली Covishield वैक्सीन, 5 और 2ml की शीशी से लगाई गईं 10 डोज; WHO ने जारी की चेतावनी

# पंजाब : छत पर जला हुआ मिला अध्यापिका का शव, सुसाइड नोट में मानसिक तनाव को बताया कारण

# जेह भी है ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी का हिस्सा! सीता के रोल के लिए 12 करोड़ फीस के सवाल पर करीना बोलीं…

# पंजाब : बाइक को टक्कर मार बोलेरो सवार हुआ फरार, हादसे में गई पति-पत्नी की जान

# डोसा बनाने वाले की तेजी और फुर्ती देख इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर कहा - इस कुशलता के लिए उसे सलाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com